कमरे में ही दफनाया लिव-इन पार्टनर का शव, रघु उरांव ने कबूला जुर्म

लोहरदगा । लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के भिट्ठा चट्टी सोकरा गांव में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। गांव के रघु उरांव (35) ने अपनी लिव-इन पार्टनर फूलो उरांव (30) की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने ही कमरे में दफना दिया। यह वारदात 25 अगस्त को हुई। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच गांव में आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान झगड़ा हुआ था। इसके बाद फूलो अचानक लापता हो गई, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रघु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में जब कमरे की खुदाई कराई गई तो फूलो का शव बरामद हुआ, जो पूरी तरह सड़ चुका था। चौंकाने वाली बात यह रही कि रघु उसी कमरे में शव के ऊपर ही सोता रहा।

पहले भी कर चुका है पिता की हत्या

पुलिस के अनुसार, रघु का आपराधिक इतिहास रहा है। लगभग दस वर्ष पूर्व उसने भाइयों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी थी। उस मामले में वह जेल भी गया और पांच साल पहले रिहा हुआ था। तब से वह गांव के बाहर अलग कमरे में रहता था।

करीब एक साल पहले वह फूलो को लेकर आया था, लेकिन गांव के किसी को यह नहीं पता कि वह कहां की रहने वाली थी। दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे, हालांकि शादी की पुष्टि नहीं हुई है।

शव भेजा जाएगा रांची रिम्स

फूलो का शव पहले लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन शव अत्यधिक सड़ जाने के कारण जांच संभव नहीं हो सकी। अब उसे रांची रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है।

इस घटना ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि फूलो की असल पहचान क्या थी और वह कब से रघु के साथ रह रही थी।

Leave a Comment