गुमला। जिले में नेटवर्क और आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर शनिवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला टेलीकॉम कमेटी एवं आधार निगरानी समिति की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में जानकारी दी गई कि 12 नए शैडो क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने के लिए स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं, जबकि 11 अन्य क्षेत्रों में नए टावर की स्थापना की प्रक्रिया प्रगति पर है। उपायुक्त ने 7 स्थानों पर टावर निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि टावर की अनुपस्थिति से आम जनता को दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे दूर करना प्राथमिकता है। इसके साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 17 पंचायत भवनों, जहां अभी तक नेटवर्क या ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र कनेक्शन स्थापित किए जाएं। सभी पंचायत भवनों में लगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन का नियमित रिचार्ज कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) को सौंपी गई।
बैठक में BSNL के सभी स्थापित टावरों को सक्रिय और फुल-प्रूफ संचालन हेतु विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, वहां तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया।
आधार निगरानी समिति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि PVTG समुदाय के लिए आधार कार्ड निर्माण हेतु विशेष शिविर लगाए जाएं, ताकि इस समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में एसडीपीओ गुमला, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम (आधार) सहित विभिन्न मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
