बारिश से उधड़ी मेदिनीनगर की सड़कें: डीआईजी की पहल से शुरू हुई मरम्मत, बाकी विभाग नदारद

मेदिनीनगर, 10 अगस्त 2025 —
लगातार बारिश ने मेदिनीनगर की सड़कों को गड्ढों और जलजमाव का जाल बना दिया है। पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है और आए दिन हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके जिला प्रशासन, नगर निगम और संबंधित इंजीनियरिंग विभागों ने मानो चुप्पी साध रखी है।

इस बीच पहल की पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के इंजीनियर प्रदूत चटर्जी को मौके पर बुलाकर शहर की बदहाल सड़कों की हकीकत दिखाई और तत्काल मरम्मत का आग्रह किया। चटर्जी ने मौके पर सहमति दी और कार्य भी शुरू कराया।

डीआईजी की पहल पर शहरी क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्य शुरू होते ही उन्होंने स्वयं स्थल पर पहुंचकर इंजीनियरों और कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मिठाई और लड्डू बांटे। यह कदम शहरवासियों के लिए राहत की शुरुआत साबित हुआ।

गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दिन शहरी भ्रमण के दौरान डीआईजी ने जर्जर सड़कों की स्थिति देख चिंता जताई थी और इन्हें जल्द सुधारने का आश्वासन दिया था। वहीं, शहरवासियों ने तंज कसते हुए कहा— “सड़कें नगर निगम की, मरम्मत पुलिस अफसर करा रहे हैं। तो फिर प्रशासन और निगम का काम क्या है?”

यह पहल मरम्मत की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, लेकिन यह भी साफ हो गया कि जिम्मेदार विभागों की सक्रियता अभी भी कागज़ी बैठकों और बयानबाज़ी तक सीमित है। अगर स्थिति जल्द नहीं बदली तो जनता का गुस्सा सड़कों पर उतरना तय है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment