मालदा रेल मंडल में श्रमदान के तहत स्वच्छता अभियान

मालदा, 10 अगस्त 2025 — 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत और स्वच्छता अभियान-2025 के तहत आज मालदा रेलवे कॉलोनी के पावर हाउस में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका आयोजन मालदा मंडल के पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया।

इस श्रमदान में मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ शाखा अधिकारी, रेलवे कर्मचारी, हाउसकीपिंग स्टाफ और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, मालदा के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। श्री गुप्ता ने स्वच्छता को सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने रेलवे कॉलोनी के सभी निवासियों से भविष्य में भी सक्रिय भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे आवासीय क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना तथा समुदाय में जागरूकता और सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित करना था, जिससे ‘स्वच्छता अभियान-2025’ के लक्ष्य को मजबूती मिल सके।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment