संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क
रांची, 11 अगस्त 2025
गोड्डा। जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम (JLKM) से विधानसभा चुनाव लड़ चुके और पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा की सोमवार सुबह गोड्डा जिले के ललमटिया जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सूर्या को रविवार को देवघर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर ललमटिया जंगल में हथियार छुपाने की बात स्वीकार की थी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह पुलिस दल उसे हथियार बरामद कराने जंगल ले गया। इस दौरान सूर्या ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वह मारा गया।
भाजपा से JLKM तक का सफर
डकैता गांव, थाना ललमटिया निवासी सूर्या हांसदा भाजपा में एक समय सक्रिय और प्रभावशाली नेता रहे। बोरियो विधानसभा सीट से भाजपा ने लोबिन हेम्ब्रम को टिकट देने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़कर JLKM का दामन थामा। 2024 के चुनाव में वे उम्मीदवार बने लेकिन हार गए।
पत्नी की आशंका
गिरफ्तारी से पहले सूर्या की पत्नी सुशीला हांसदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पति की गिरफ्तारी की सूचना दी थी और किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। मुठभेड़ की खबर आने के बाद उनकी आशंका सच साबित हुई।
लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि सूर्या पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। हाल ही में ईसीएल की राजमहल परियोजना के पहाड़पुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी और साहिबगंज के एक क्रशर मिल में ट्रक जलाने की घटनाओं में भी उसका नाम सामने आया था।
पुलिस और परिजनों के दावे
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ आत्मरक्षा में हुई और इसकी मजिस्ट्रेट जांच होगी।
वहीं, सूर्या के परिजनों ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद सूर्या की मां पुलिस वाहन के सामने आकर न्याय की गुहार लगाने लगीं।