साहिबगंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश

झिमोली में सरकारी पाइप चोरी करते 16 रंगेहाथ गिरफ्तार, तीन वाहन समेत भारी बरामदगी बरामद

संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क


साहिबगंज पुलिस ने सरकारी लोहा चोरी के एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 16 सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बरहेट थाना क्षेत्र के झिमोली गांव में आधी रात को सरकारी जलापूर्ति योजना के लिए रखे गए लोहे के पाइप ट्रकों में भर रहे अपराधियों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। पुलिस ने तीन वाहन, 25 पाइप और 15 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जबकि गिरोह का सरगना और दो सदस्य अभी फरार हैं।

ग्रामीणों की सूचना, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

रविवार रात ग्राम झिमोली के ग्रामीणों ने देखा कि झिमोली रोड किनारे सरकारी पाइप ट्रकों में भरे जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार व सशस्त्र बल की टीम ने तत्काल छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कुछ आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 16 को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बयान

पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया यह गिरोह सरकारी संसाधनों की चोरी कर उसे अलग-अलग राज्यों में बेचता था। पकड़े गए सभी अपराधी धनबाद जिले के रहने वाले हैं, जबकि गिरोह का नेटवर्क उत्तर प्रदेश और बिहार तक फैला है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है।

*गिरफ्तार आरोपी*

दीपक भुईया (30), बेलगड़िया, थाना बलियापुर, धनबाद

चिरंजीत कुम्हार (26), लोधना कुम्हार बस्ती, थाना तीसरा, धनबाद

अजय कुमार (27), साउथ बलिहारी, थाना पुटकी, धनबाद

विकास कुमार पासवान (26), साउथ बलिहारी फाटक, थाना पुटकी, धनबाद

दिनेश मांझी (25), बरारीकोंक मांझी बस्ती, थाना पुटकी, धनबाद

संतोष कुमार भुईया उर्फ टिकला (24), सहाना पहाड़ी, थाना झरिया, धनबाद

हर्ष कुमार (21), सहाना पहाड़ी, थाना झरिया, धनबाद

छोटू कुमार (34), घनवाडीह, थाना तीसरा, धनबाद

राजेश मंडल उर्फ चुनु यादव (40), बेलगड़िया, थाना बलियापुर, धनबाद

बेलू रजवार (19), डोकरा बेनिया टोला, थाना बलियापुर, धनबाद

किशोर रजवार (30), चावल धोवा, थाना बलियापुर, धनबाद

जीतन कुमार भुईया (21), सहाना पहाड़ी, थाना झरिया, धनबाद

विपिन कुमार (44), देवकली, थाना शेरामाउ दक्षिणी, शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)

प्रमोद कुमार (32), देवकली, थाना शेरामाउ दक्षिणी, शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)

उमेश साह (38), महुआ, थाना बाराहाट, बांका (बिहार)

लालू यादव (30), महुआ, थाना बाराहाट, बांका (बिहार)

बरामदगी

ट्रक (BR51GA 1642)

ट्रक (UP27CT 6196)

टाटा मैजिक (JH10CQ 1053)

लोहे के पाइप — 25 पीस

मोबाइल — 15 पीस

आपराधिक इतिहास

गिरोह के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं —

टंडवा थाना कांड सं. 50/25 (24.03.25)

बोरियो थाना कांड सं. 51/24 (23.08.24)

छापामारी दल

बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, पुअनि मुटरा पूर्ति, सअनि अशोक कुमार सिंह, सअनि रघुवीर राम, सअनि पवन कुमार व सशस्त्र बल के जवान। यह ऑपरेशन न केवल साहिबगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है, बल्कि यह भी साबित करता है कि स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस-जन सहयोग से बड़े से बड़े संगठित अपराध का सफाया किया जा सकता है।

Leave a Comment