नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला; 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी

बरहरवा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

साहिबगंज । जिले तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बरहरवा के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने मंगलवार को तीनपहाड़ थाना में प्रेस वार्ता  करके इस मामले की जानकारी दी।  

क्या हुआ था?

शिकायत के अनुसार, 9 अगस्त की रात करीब 8 बजे, 16 साल की पीड़िता घर के पीछे शौच के लिए गई थी। इसी दौरान चरण मुर्मू (20) और सरकार सोरेन (26) ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। वहीं, एक 15 वर्षीय नाबालिक  ने घटनास्थल के पास मोटरसाइकिल (JH10AE1255) पर पहरेदारी की।  

मामला दर्ज और तेजी से कार्रवाई

पीड़िता की बड़ी बहन ने 11 अगस्त को तीनपहाड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत IPC की धारा 70(2) BNS और POCSO एक्ट की धारा 4/6 के तहत केस दर्ज किया। साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के आदेश पर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने सैमसंग का कीपैड मोबाइल और काली हीरो पैशन प्रो बाइक (JH10AE1255) भी बरामद की है। छापामारी में शामिल तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, सहिद अहमद खां, बाबू सरण मुर्मू, प्रदीप कुमार और कॉन्स्टेबल फिरोज खान व हालीम अंसारी शामिल थे। 

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता जितेन्द्र सेन जिछु

Leave a Comment