वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से की मुलाकात

नई दिल्ली, 13 अगस्त
वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (WJI) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली सरकार में पर्यावरण, परिवहन, गुरुद्वारा चुनाव, अल्पसंख्यक मामलों तथा गुरमत शिक्षा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से औपचारिक भेंट की। इस दौरान दिल्ली के पत्रकारों से जुड़ी कई समस्याओं, चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने खास तौर पर दिल्ली में पुराने वाहनों के मामले में सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया, जिनके परिणामस्वरूप अदालत ने हाल ही में महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है। यह राहत न केवल दिल्लीवासियों के लिए बल्कि लगातार फील्ड में रहने वाले पत्रकारों के लिए भी बड़ी सहूलियत लेकर आई है।

WJI ने मंत्री सिरसा के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पत्रकार समाज और लोकतंत्र की जिम्मेदारी निभाते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार के साथ हर संभव सहयोग देंगे।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता और सहजता से सुना। उन्होंने कहा कि “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, और उनकी समस्याओं पर दिल्ली सरकार संवेदनशीलता के साथ विचार करेगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उनके कार्य में आने वाली दिक्कतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।”

इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय,राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा,दिल्ली प्रदेश महामंत्री देवेंद्र तोमर,नरेंद्र धवन, सुनील परिहारऔर ईश मालिक स्वतंत्र सिंह भुललर और कमल जीत सिंह वरिष्ठ फोटो पत्रकार शामिल थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment