रांची : राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भव्य स्वागत राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष अजय राय ने किया । इस गरिमामयी अवसर पर फाउंडेशन की टीम ने उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल पर आधारित पुस्तक भेंट की। साथ ही, पारंपरिक रूप से शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया । पुस्तक भेंट का उद्देश्य था स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की स्मृति को सशक्त बनाना और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल को नमन करते हुए कहा कि ऐसे योद्धाओं की स्मृति नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा का भी स्वागत किया गया!
