इस दिन भारत मौसम विभाग (IMD) ने गुमला, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा सहित छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें 8:30 AM से अगले 24 घंटे तक बहुत भारी बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी शामिल है ।
इसके अतिरिक्त बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, रांची जैसे जिलों में भी भारी बारिश की उम्मीद की जा रही है ।
IMD के डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 जून–3 जुलाई के बीच झारखंड में सामान्य से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है ।
पूरे भारत में मॉनसून तेज़ी से सक्रिय
पूरे देश में मॉनसून सामान्य से करीब एक सप्ताह पहले सक्रिय हो चुका है। लगभग सभी क्षेत्र, जिनमें झारखंड भी शामिल, अगली 3–4 दिनों में मॉनसून से कवर होंगे ।
जून माह में पहले ही 9% बारिश का अतिरिक्त रेकॉर्ड दर्ज किया गया है ।
⚠️ बाढ़ और बिजली व्यवस्था को खतरा
झारखंड में पहले भी जून के मध्य तक कई जिलों में अत्यधिक बारिश और बाढ़ जैसे हालात देखे जा चुके हैं। रांची, जमशेदपुर, रामगढ़ व अन्य में जलजमाव, ट्रांसफॉर्मर डेमेज व बिजली कटौती जैसी समस्याएँ आ चुकी हैं ।
खासकर रांची शहर के कुछ इलाकों में बिजली के ट्रांसफॉर्मर और केबल खराब होने के कारण पावर कट की रिपोर्ट मिली है ।
किसानों के लिए राहत, लेकिन सतर्कता ज़रूरी
इस बारिश से फसलों की बुआई को मदद मिलेगी और खेतों के लिए सकारात्मक माहौल बनेगा ।
लेकिन साथ ही सरकार और प्रशासन ने शहरों में जलभराव, ट्रैफिक अवरुद्ध और अन्य समस्याओं के मद्देनज़र सचेत रहने की सलाह दी है ।
संक्षेप में स्थिति:
स्थिति विवरण
तारीख 27 जून 2025
मुख्य अलर्ट जिलें गुमला, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी / पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा
अन्य प्रभावित इलाकें बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, रांची
बारिश भविष्यवाणी येलो अलर्ट — बहुत भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने की संभावना
काल अवधि 27 जून की सुबह से 28 जून की सुबह तक
आगामी सप्ताह 27 जून–3 जुलाई के बीच बारिश सामान्य से अधिक रहने का अनुमान
मुख्य खतरे बाढ़, जलजमाव, बिजली कटौती व ट्रांसफॉर्मर खराबी
✍️ लेख के लिए सुझावित हेडलाइन
27 जून: झारखंड में मॉनसून का जबर्दस्त दस्तक – छह जिलों में येलो अलर्ट, किसानों को राहत, शहरों में तैयारी का आग्रह”