रांची : जेसीआई रांची उड़ान की ओर से “ग्लिट्ज & ग्लैम” एग्जिबिश का आयोजन स्वर्णभूमि, रांची उड़ान एक बार फिर लेकर आ रहा है रांची का सबसे बहुप्रतीक्षित “ग्लिट्ज & ग्लैम” एग्जिबिशन, जो बीते 12 वर्षों से अपनी शानदार प्रस्तुतियों के लिए जाना जाता है।इस भव्य एग्जिबिशन में देश के अलग-अलग शहरों जयपुर, पटना, कोलकाता और दिल्ली से आये हुए स्टॉल होल्डर्स अपने अनोखे और ट्रेंडी कलेक्शन के साथ शामिल हो रहे हैं। यहां आपको बच्चों और लेडीज के स्टाइलिश कपड़े, आकर्षक फैशन ज्वेलरी, होम डेकोर के सुंदर आइटम्स, राखी और गिफ्ट कलेक्शन, लजीज खाने-पीने के स्टॉल्स, एंटरटेनमेंट, ट्रेजर गेम्स और ढेर सारे सरप्राइज ऑफर्स मिलेगा। खरीदारी के साथ शानदार गिफ्ट्स और पाएं ढेरों ऑफर्स का लाभ जीतें। यह एग्जिबिशन न सिर्फ शॉपिंग का शानदार अनुभव देगा, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक फनफिल्ड आउटिंग भी बन जाएगा। तो आइए, 4 और 5 जुलाई को “ग्लिट्ज & ग्लैम” में शामिल हों और रांची की सबसे रंगीन, सबसे शानदार शॉपिंग और मस्ती का लुत्फ उठाइए।अधिक खरीदारी करें, अधिक अन्वेषण करें, अधिक आनंद लें!
