उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, अंत्योदय योजना, सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को समयबद्ध ढंग से योजना का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अग्रसारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पात्र लाभुकों के आवेदन को शीघ्र स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत अथवा राशन कार्ड सरेंडर किए गए मामलों को डिलीट करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कैंसर पीड़ित एवं अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने एवं कैंसर पीड़ित लाभुकों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डोर स्टेप डिलीवरी प्रणाली की वर्तमान स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने इसे और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्यान्न उठाव से संबंधित विवरण को रियल टाइम में पोर्टल पर प्रविष्ट करने एवं उसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु डीएसओ को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी मानिटरिंग ऑफिसर, बीएसओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment