कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : आर एंड आर ढेंगा काॅलोनी में कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा सबसे पहले ढेंगा काॅलोनी से भगवान बागी होते हुए बड़कागांव के रेंज ऑफिस-बडकागांव थाना होते हुए छवानियां बड़की नदी(हहारों नदी) से जल उठाव विधिवत पूजा करके किया। जिसके बाद गुरू चट्टी, ढेंगा बस्ती होते हुए आर एंड आर ढेंगा काॅलोनी मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा के दौरान भक्ति में गानों व जयकारों से गूंज उठा पूरा क्षेत्र। बता दें कि चुरचू विस्थापित गांव के लोग आर एंड आर ढेंगा काॅलोनी में पांच दिवसीय वैदिक श्री श्री 1008 श्री रूद्र चंडी महायज्ञ एवं श्री श्री परिवार ग्राम देवी दुर्गा महारानी जी का जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं सत्संग प्रवचन का दिव्य आयोजन किया गया है। महायज्ञ 26 जून 2025 से लेकर 30 जून 2025 तक तथा प्रवचन अनिल बाल व्यास जी महाराज का 26 जून से लेकर 29 जून तक रात्रि 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक कथा प्रवचन है। वहीं कलश यात्रा मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता, मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र महतो, शिव शंकर कुमार उर्फ शिबू मेहता, विनोद यादव, सोनू इराकी, हुलास प्रसाद दांगी, अवध किशोर यादव, अवध कुमार, महायज्ञ अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, सचिव जयकरण साव, कोषाध्यक्ष चुरामन कुमार साव, संरक्षक जयनंदन सिंह के अलावे विस्थापित चुरचू गांव व आसपास के सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे शामिल थें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment