धार्मिक पर्यटन के लिए बताया उपयोगी सड़क
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : झारखंड हिन्दु धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ग्रामीण विकास मंत्री दिपीका पाण्डेय से उनके आवासीय कार्यालय में मिल कर एक मांग पत्र दिया जिसमें झुमरा एनएच 522 से देवरीया, पुनाई होते हुए सड़क निर्माण तथा ग्राम नावाडीह कटकमदाग में सड़क निर्माण के कारण जलजमाव की समस्या के निराकरण की मांग की गई। यह सड़क पर घनी आबादी है आवागमन का एक मात्र रास्ता है तथा धार्मिक पर्यटन के लिए यह सड़क बहुत उपयोगी है जो पुनाई मंदिर से सुर्यकुंड मंदिर को जोड़ती है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अपने मुख्य अभियन्ता को सड़क निर्माण करवाने का निर्देश दिया साथ ही साथ हजारीबाग उपायुक्त को नावाडीह में जलजमाव की समास्या समाप्त करने का निर्देश दिया गया। शिष्टमंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, सुनिल ओझा, कैलाश पति देव आदि थे। उक्त जानकारी जिला के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने दी।