कई घरों को किया क्षतिग्रस्त
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : हाथियों के झुंड बुधवार देर रात्रि जोराकाठ में जमकर तांडव मचाया है। हाथियों के झुंड के द्वारा लगभग पांच-छह घरों को छतिग्रस्त करने कि सूचना मिल रही है। तथा रवि फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के झुंड में लगभग छोटे-बड़े सभी हाथी मिलकर 25 की संख्या बताई जा रही है जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। वहीं गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव सूचना प्रांत घटनास्थल का जायजा लिया और वन विभाग से क्षतिग्रस्त परिवारों को मुआवजा की मांग की। वहीं बड़कागांव वन विभाग के द्वारा हाथियों को गांव से जंगल की ओर करने के लिए देर रात तक जोराकठ में डेरा जमाई बैंठें हैं। ताकि किसी प्रकार का जान माल का नुकसान ना हो। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग सतर्क रहे सावधान रहे, रात के अंधेरे में घर से बाहर ना निकलें तथा घर में महुआ को संग्रह करके ना रखें। हाथियों के झुंड से लोग दूरी बनाएं, हाथियों झुंड को बेवजह ना छेंड़े।