बादम कोल खनन परियोजना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों की हुई बैठक

कंपनी को जमीन नहीं देने की कहीं बात

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के बादम साहु धर्मशाला में बादम के स्थानीय ग्रामीणों की एक बैठक एनटीपीसी की प्रस्तावित बादम कोल खनन परियोजना के विरोध में की गई। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि बड़कागांव पश्चिमी में एनटीपीसी की पीबी कोल खनन परियोजना, केरेडारी में चट्टीबारियातु व केरेडारी कोल खनन परियोजना में स्थानीय रैयतों व ग्रामीण की दुर्दशा देखा है कंपनी जमीन अधिग्रहण के लिए पुर्व में बिचौलिए के माध्यम से या आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा युवाओं व मजबुरों को लालच देकर जमीन ले लिया और रोजगार के लिए भटक रहे हैं विस्थापितों को घर तोड़ दिया गया लेकिन कहीं व्यवस्थित रूप से इन विस्थापितों को बसाया नहीं गया वही हाल यहां कंपनी द्वारा हमलोग को किया जाएगा इसलिए सभी एकजुट रहें और कंपनी की किसी भी क्रियाकलाप व गतिविधी में ग्रामिण सहयोग नहीं करें, ना ही एक इंच जमीन दें और एनटीपीसी के बादम कोल खनन परियोजना का हम-सभी ग्रामीण पुरजोर तरीके से विरोध करें। इस आलोक में आज बादम मुख्य चौक के सभी दुकान स्वतः बंद रहा और दुकानदारों ने भी कंपनी का विरोध जताया। मौके पर मुख्य रूप से विकाश महतो , सन्तोष कुमार सहित हजारो की सख्या में ग्रामिण जनता मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment