भारतीय सेना का पराक्रम अद्भुत : सौरभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : जिस प्रकार से भारत के खूबसूरती कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू सैलानियों को धर्म पूछ कर केवल पुरुषों को मारा गया जिसमें आम जनता सहित भारतीय नौसेना के जाबाज सिपाही तक को निर्माता से मारा गया। उसके जवाबी कार्यवाही में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का सराहना करते हैं ये थोड़ी ही सही किंतु उन जख्मों पर मरहम का कार्य आवश्य करेगी। ऑपरेशन सिंदूर उन सभी बहनों, माताओं के खोए हुए सिंदूर को समर्पित है। भारतीय सेना का शौर्य व पराक्रम अत्यंत गौरवशाली है हम भारतीय सेना के पराक्रम और जज्बे को प्रणाम करते हैं। देश में खुशी का माहौल है ये अत्यंत सुखद क्षण है जैसे पहलगाम हमले के बाद मातम पर ये मरहम है।

Leave a Comment

और पढ़ें