प्रशिक्षण

ऋण प्राप्त कर अपनी आजिविका को सशक्त कर रही सखी मंडल दीदी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : जिले के तीन प्रखंड पालोजोरी, मोहनपुर और देवघर सदर के सखी मंडल से जुड़े महिलाओं का उद्यम कार्य का साधन के राज्य प्रबंधक अश्रुता सिंह के द्वारा दो दिवसीय क्षेत्रीय अवलोकन किया गया, इस क्षेत्रीय अवलोकन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में सखी मंडल उद्यमी दीदियो का कार्य का अवलोकन बारीकी से किया गया, जिसमें देखा गया की सखीमंडल दीदी जिला के विभिन्न बैंक मुख्यत भारतीय स्टेट बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक और इंडियन बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर अपने आजीविका को और सशक्त कर रही है साथ ही अपने छोटे उद्योग को ऋण राशि का प्रशिक्षण प्राप्त कर सही से उपयोग करते हुए उद्यम को भी बढ़ा रही है और अपने परिवार का भरण पोषण सशक्त रूप से करने में सक्षम हो रही है पहले दिन के क्षेत्रीय भवन में मोहनपुर और देवघर सदर प्रखंड का भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सज्जन कुमार आनंद, व एफ एस मिश्रा और राज्य प्रबंधक साधन असरुता सिंह जेएसएलपीएस वित्तीय समावेशन प्रबंधक परशुराम कुमार साधन जिला प्रबंधक सहदा नशीम के सहयोग से किया गया जिसमें 30 दीदियो से मिलकर उनकी कठिनाइयों को समझकर सरल करने हेतु विभिन्न उपायों को बताया गया तथा दूसरे दिन पालोजोरी प्रखंड का दौरा साधन राज्य प्रबंधक, जेएसएलपीएस प्रभारी डीएमएफआई, पालोजोरी प्रखंड बीपीएम संजय कुमार, बीपीओ धीरज चौरसिया, बीडीएसपी बैंक सखी, विभिन्न बैंक प्रबंधक संयुक्त रूप से किये जिसमें उधम सम्बन्धी पुस्तकों का रखरखाव ग्राम संगठन का बैठक की स्थिति दीदियो के व्यवहार में परिवर्तन और उनकी आर्थिक स्थिति को कैसे और सशक्त किया जाए इन विषयों पर विस्तार से बताया गया जिससे सभी दीदीयो में उधम और उद्यमिता का समझ विकसित हुआ और सभी खुश दिखी। इस पुरे कार्यक्रम मे रिकी देवी, प्रतिमा देवी, सुषमा देवी, प्रीती कुमारी, संगीता देवी सिउली देवी, रूपा देवी, गुड़िया, ममता, अपशाना, मरियम, गुड़िया, रीता,जमनी, कलावती, नीलम, मिना सहित 52 दीदियो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

Leave a Comment