सदर अस्पताल में विशेषज्ञ व अति विशेषज्ञ के चिकित्सकों के ओपीडी का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : आज सदर अस्पताल में विशेषज्ञ/अति विशेषज्ञ चिकित्सकों के ओ पी डी का उदघाटन संयुक्त रूप से जिले के सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल देवघर डॉ प्रभात रंजन के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि विभागीय मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ चिकित्सकों को आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री मंत्री जन आरोग्य योजना के तहद उपार्जित राशि से भुगतान करते हुए उनकी सेवा बहाल करनी है। इस निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन देवघर द्वारा त्वरित पहल किया गया और पांच विशेषज्ञ एवं अति विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात कर सप्ताह में एक दिन सदर अस्पताल के ओ पी डी में उनकी सेवा ली जाएगी। जिन चिकित्सकों द्वारा उनकी सेवा दी जानी है उनका रोस्टर निम्न है, डॉ अभिनव कुमार, नेफ्रोलॉजी (किडनी की बीमारियों से संबंधित इलाज) प्रत्येक सोमवार को अपनी सेवा देंगे। डॉ बिपिन सिन्हा, कार्डियोलॉजी (हृदय रोग से संबंधित इलाज) प्रत्येक मंगलवार। डॉ शिवांगी, न्यूरोलॉजी (नस रोग से संबंधित इलाज) प्रत्येक बुधवार। डॉ मृगांक कुमार सिंह, यूरोलॉजी (गुर्दे,मूत्राशय, प्रोस्टेट से सम्बन्धित इलाज) प्रत्येक गुरुवार। डॉ ब्रजेश कुमार, न्यूरोसर्जन (नस से सम्बन्धित शल्य चिकित्सा) प्रत्येक शनिवार इन पांच चिकित्सकों में तीन चिकित्सक देवघर के है जबकि एक चिकित्सक धनबाद एवं एक जमुई जिले से आ कर अपनी सेवा देंगे। आज उदघाटन के दिन डॉ शिवांगी न्यूरोलॉजी का ओ पी डी था उन्होंने आज पांच मरीजों का इलाज किया। सदर अस्पताल के सामान्य ओ पी डी से मरीजों को संबंधित विशेषज्ञ के लिए रेफर करेंगे फिर उस मरीज को उपाधीक्षक द्वारा देख कर की किस विशेषज्ञ, अति विशेषज्ञ चिकित्सक से उनकी इलाज की जरूरत है उनके पास इलाज के लिए भेजा जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार द्वारा आज से शुरू किए गए ओ पी डी में मरीजों और चिकित्सकों के बीच सामंजस्य बैठाते हुए बेहतर इलाज एवं चिकित्सकों की सुविधा से संबंधित सभी पहलू पर नजर रखी जा रही थी। सिविल सर्जन ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में देवघर पहला जिला है जहां आज से ऐसी व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि बेहतर इलाज एवं विभागीय आदेश को बेहतर तरीके से जन जन तक पहुंचाया जा सके। डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि यह एक अनूठा प्रयास है जिसको फलीभूत करना हमारी जिम्मेदारी है। डॉ शरद कुमार ने कहा कि आयुष्मान लाभुक मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, आयुष्मान लाभुक मरीज जो भर्ती होंगे उन्हें सभी चिकित्सीय सुविधा मुफ्त दी जाएगी और उनके इलाज से जो राशि बीमा कंपनी द्वारा अस्पताल को प्राप्त होगी उस राशि से विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनकी राशि दी जाएगी।

Leave a Comment