विद्यालय को अपडेट एवं अपग्रेड करने की आवश्यकता : सुरेश मंडल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर नामूपाडा जामताड़ा में विभाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में गोड्डा, दुमका, देवघर एवं जामताड़ा जिले के 30 प्रधानाचार्य सहित समिति के सदस्य एवं अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विभाग स्तर पर एवं प्रांत स्तर पर विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिरों के लिए वर्ष भर के कार्यक्रम निर्धारित किए गए। इस अवसर पर विभाग निरीक्षक मान्य सुरेश मंडल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक विद्यालय को अपडेट एवं अपग्रेड होना पड़ेगा। कार्यक्रम में आगामी योजना के साथ-साथ गत वर्ष की उपलब्धि की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी योजना निर्धारित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष नरेश कुमार बर्मन ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में बालकों के चरित्र का निर्माण किया जाता है। विद्यालय के समिति सदस्य विष्णु प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव रमेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य प्रभाकर महतो, आचार्य सोहन ठाकुर, अनुपमा कमल, साक्षी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, लवली यादव, बसूनी हंसदा एवं भैया बहनों ने महती भूमिका निभाई। देवघर विभाग प्रमुख सुरेश मंडल, विद्यालय के अध्यक्ष नरेश कुमार बर्मन, सचिव रमेश कुमार सिंह एवम सदस्य विष्णु प्रसाद ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Leave a Comment