आभार

हम सेना के साथ, हमें सेना की जीत पर विश्वास : जतिन कुमार

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : भारतीय सेना का आधीरात अभूतपूर्व कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने सेना का आभार प्रकट किया है। सरकार और सेना ने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। कहा की पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के शिकार नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए यह ऑपरेशन किया गया।नौ ठिकानों की पहचान कर उन्हें बर्बाद किया गया। इन ठिकानों में आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था। ये आतंकियों के लॉन्च पैड थे। ऑपरेशन सिंदूर के लिए इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर हुआ। इसमें यह ध्यान रखा गया कि रिहाइशी इलाकों और आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।आगे समाजिक कार्यकर्त्ता जतिन कुमार ने कहा की आपरेशन सिंदूर’ में हमारे वीर सशस्त्र बलों द्वारा दिखाई गई सटीकता और संकल्प को सलाम करता हूं। आतंकवाद पर हर वार एक संदेश है कि हम अपनी संप्रभुता को चुनौती देने वाले किसी भी प्रकार के खतरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे।आगे उन्होंने कहा की भारत अब केवल अपनी रक्षा ही नहीं कर रहा, बल्कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हम सेना के साहस की सराहना करते हैं। हम सेना के साथ हैं, हमें सेना की जीत पर विश्वास है।

Leave a Comment