संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
मसलिया : मसलिया अंचल क्षेत्र के पश्चिमी भाग की सड़कों में इन दिनों जमकर बालू लदा लदा ट्रैक्टर परिचालन कर रही है। ग्रामीण व बुद्धिजीवियों की माने तो सीमावर्ती क्षेत्र जामताड़ा जिला के फतेहपुर अंचल क्षेत्र के सीला नदी के तराबाद और सटकी घाट से दिन के उजाले में डंके चोट पर बालू उठाव कर मसलिया के मसानजोर पंचायत रांगामटिया, खेड़बोना, गुंदलिया, सिंगटुटा, बास्कीडीह पंचायत के कुरुवा, बास्कीडीह, जोगिडीह, गुमरो पंचायत के जेरूवा, पारबाद आदि गांवों में संचालित विभिन्न योजनाओं में मोटी रकम लेकर बालू माफियाओं अपनी अपनी जेब गरम कर रही है। वही इसको लेकर अंचल कार्यालय व मसलिया पुलिस ने चुप्पी साध ली है।