गांव में शोक की लहर
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : दारू थाना क्षेत्र के गांव गाड़ीसाडम में शुक्रवार को 10 साल के मासूम शक्ति कुमार की डेम में डूबने से मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार पिता स्वर्गीय राजेश राणा कबलासी पंचायत के गाड़ीसाडम का रहने वाला है। शक्ति कुमार 18 अप्रैल से अपने घर के पास से लापता हो गया था। शक्ति कुमार की मां जब अपने बच्चे को नहीं देखी तो उन्होंने इधर-उधर खोजबीन करना प्रारंभ कर दी। उसके बावजूद उनके पुत्र नहीं मिला। जैसे ही पूरे गांव में पता चला की शक्ति कुमार लापता हो गया है। तो गांव वाले लोग भी खोजबीन करना प्रारंभ कर दिए। लेकिन शक्ति कुमार नहीं मिल पाया। तब अचानक एक व्यक्ति का नजर डैम के और गया और डेम में तैरता हुआ शव देखा। तो तुरंत दौड़ते हुए गांव पहुंचा और उन्होंने तुरंत गांव वाले को सूचित किया की डेम में बच्चे का शव है। उसके बाद शक्ति कुमार के परिजन और पूरे गांव वाले इंतजार करते रहे की उच्च अधिकारियों के द्वारा एनडीआरएफ की टीम भेजा जाएगा और शव को निकाला जाएगा। लेकिन गौरतलब बात यह है कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किया। जिसके कारण एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। 24 घंटा होने वाला था। जैसे ही इसकी सूचना दारू थाना प्रभारी सफीक खान को मिला। तो सफीक खान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान लेकर एनडीआरएफ टीम को सूचित किया। और उन्होंने उनके परिजन और गांव वालों को पूर्ण रूप से विश्वास दिलाया कि एनडीआरएफ की टीम जल्द पहुंचकर शव निकाल लेगी। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में बच्चे के मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया। उसकी मौत के बाद से उनकी मां की दुनिया ही उजड़ गयी। दहाड़े मारकर रोने लगे परिजन वहीं बच्चे को मृत देखकर मां और परिजन दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। मौत से पूरे गांव में मातम है। शक्ति के स्वजनों की आंखें नम थी। दिवंगत मासूमों की माताओं की व्यथा बयां नहीं किया जा सकता। परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे। बार-बार बच्चे के मां अपने जिगर के टुकड़े के बारे में सोच सोच कर रोते रोते बेहोश हो रहीं थी। ग्रामीणों की आंखें भी नम थी। गांव वालों ने बताया कि गांव में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई थी। खबर लिखे जाने तक दारु थाना प्रभारी सफीक खान ने पुष्टि किया है कि एनडीआरएफ की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। एनडीआरएफ की टीम कभी भी घटनास्थल पर पहुंच सकती है।