बोरियो। प्रखंड क्षेत्र के मोतीपहाड़ी पंचायत के साहा टोला के ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर शनिवार को उपायुक्त को आवेदन लिखा है। आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि उनके गांव में कुंआ सूख गया है। चापाकल खराब पड़ा है। लेकिन उनलोगों की समस्या का कोई सुध लेने वाला नहीं है। ग्रामीणों को पीने के लिए पानी का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल्द अगर पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं कि गई तो ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। ग्रामीण शंकर साह, रोशन मड़ैया, जोतवा साह, सूरज हांसदा व अन्य ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
