डीसी ने करम पहाड़ में कई विद्यालयों का किया निरीक्षण

व्यवस्था सुधार को लेकर दिया आवश्यक निर्देश

साहिबगंज।

डीसी हेमंत सती ने शनिवार को करम पहाड़ स्थित पहाड़िया आदिवासी कल्याण विद्यालय एवं एनजीओ से संचालित आदिवासी जनजातीय आवासीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम देख गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और इस संबंध में अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिया। उपायुक्त ने विद्यालय में बने मॉड्यूलर किचन का भी जायजा लिया। निर्माण के बाद भी किचन का संचालित नहीं होता देख प्रधानाचार्य को फटकार लगाई गई और शीघ्र किचन संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया। डीसी ने भोजन की गुणवत्ता और भंडार कक्ष में रखे खाद्यान्न का अवलोकन भी किया। उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में वर्षों पुराने और जर्जर भवन को अविलंब ध्वस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों से भी बातचीत कर उनका हाल जाना। वहीं प्रधानाचार्य को जिले में स्थापित साइंस सेंटर का विद्यार्थियों के भ्रमण कराने का निर्देश दिया। डीसी ने एनजीओ से संचालित आदिवासी जनजातीय आवासीय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Leave a Comment