मामला सड़क हादसे में मौत का
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
तालझारी।
शुक्रवार रात्रि को खैरबनी गांव के समीप महाराजपुर-तालझारी मुख्य सड़क पर दुर्घटना से थाना क्षेत्र के खैरबन्नी गांव के नारायण ठाकुर के पुत्र कुंदन कुमार ठाकुर की मौत स्कॉर्पियो के धक्का से हो गई थी । दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही रात्रि नौ बजे से शर्मापुर-महाराजपुर सड़क को आक्रोशित ग्रामीणों एवं स्वजन ने मुआवजा की मांग को लेकर जाम कर दिया था। वहीं सूचना पर इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, राजमहल थाना, तीनपहाड़ थाना प्रभारी ने दलबल घटना स्थल पर पहुंच तथा ग्रामीणों से काफी मशक्कत के बाद वार्ता की। ग्रामीण राजी हुए और जाम को हटा लिया गया। थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्कॉर्पियो मालिक की ओर से दो लाख रूपया दिया गया। जिसमें घायल जय प्रकाश तुरी के ईलाज के लिये तीस हजार रूपया दिया गया है। साथ ही स्कॉर्पियो को जब्त कर ड्राइवर के उपर प्राथमिक की दर्ज की गई है। वहीं मृत कुंदन कुमार ठाकुर के पिता ने बताया कि उनका एक ही बेटा था। अब उनका ख्याल कौन रखेगा। इधर दर्दनाक सड़क हादसा को देखते हुए क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।