पैक्स भवन का ताला तोड़कर धान की चोरी

थाने में आवेदन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : नयाटांड़ पैक्स भवन ग्रिल का बीते रात शुक्रवार को ताला तोड़कर चोरों ने कई बोरियां धान चुरा ले गए। उक्त आशय को लेकर पैक्स अध्यक्ष खेमलाल महतो ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। इसके पूर्व तीन मर्तबा और धान की चोरी हो जाने की बात पैक्स अध्यक्ष खेमलाल महतो ने बताई है। अब तक चार बार हुई चोरी में लगभग 35 क्विंटल धान की चोरी हो चुकी है। खेमलाल ने बताया की 18 अप्रैल की रात को पैक्स भवन के ग्रिल का ताला तोड़कर चोरों ने धान की चोरी कर ली है कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया हूं। इसके पूर्व भी पैक्स भवन से तीन बार और धान की चोरी हुई है।

Leave a Comment