संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी मामले में नाबालिग लड़के को राधानगर पुलिस ने निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में नाबालिग बच्ची की मां ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इस पर राधानगर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बालक को सीडब्ल्यूसी की पूछताछ के बाद निरुद्ध किया है। मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 140/25 के तहत उक्त आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज किया। इस संबंध में राधानगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।