राजमहल। राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़गामा, मंगलहाट गांव में शुक्रवार की सुबह दो बाइकों के आमने-सामने टकराने से भीषण हादसा हो गया। इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद स्थिर बताया गया है, जबकि दूसरे घायल को गंभीर हालत में साहिबगंज के बेहतर चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे डेढ़गामा गांव के मुख्य मार्ग पर दो बाइकें विपरीत दिशा से आते हुए सीधे आपस में टकरा गईं। टक्कर की वजह से दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों में से एक की पहचान राजमहल कर्बला निवासी 60 वर्षीय ज़ाकिर शेख के रूप में हुई। जिन्हें तुरंत राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, ज़ाकिर के शरीर में कई जगह चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है। वहीं, दूसरा बाइक सवार साजन मंडल (22) पिता धीरेन मंडल, पांचकटिया मुकीमपुर पंचायत का बताया गया है। उनकी हालत अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें साहिबगंज के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की जान खतरे से बाहर है, लेकिन उन पर निगरानी जारी है।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है। राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि तेज़ रफ्तार या सड़क पर ध्यान न देने के कारण टक्कर हुई होगी। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और घटना से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर बार-बार होने वाले हादसों के चलते स्पीड ब्रेकर और बेहतर रोशनी की व्यवस्था की मांग उठाई है।
