संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
उधवा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के सत्तर टोला में पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट ने शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में गांव के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए और अपनी जांच कराई। शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के टीम ने सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया टेस्ट, बीपी, शुगर जांच एवं सभी तरह की मौसमी बीमारियों का इलाज किया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनंदन कुमार ने बताया कि पीएम जनमन के तहत गांव-घर में घूम कर लोगों का इलाज किया जा रहा है। इस दौरान टीम ने कई तरह की जांच की है। इस शिविर में 17 लोगों का मलेरिया टेस्ट किया गया। जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। मौके पर एएनएम मीनारा खातून, एमटीडब्ल्यू आयशा सिद्धिका, ड्राइवर संजय रविदास, सेविका मेरीना खातून सहित अन्य मौजूद थे।