डायरिया के संभावित प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने मुसहर टोला में लगाया स्वास्थ्य शिविर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

बरहरवा: नगर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी मुसहर टोला में शनिवार को डायरिया के संभावित प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार त्वरित रूप से स्थापित किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय निवासियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, मलेरिया जांच एवं डायरिया के लक्षणों की जांच की गई। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गंभीर रूप से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई। इस दौरान डॉ दीपक कुमार ने लोगों को जागरूक किया। वहीं क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर चर्चा की। इसके अलावा उबले हुए पानी के सेवन और गर्म भोजन के उपयोग पर बल दिया गया। खुले में शौच न करने, किसी भी स्वास्थ्य समस्या पर सहिया के माध्यम से शीघ्र अस्पताल सूचना देने का निर्देश दिया गया। दरअसल क्षेत्र से अब तक कुल 2 व्यक्ति डायरिया से प्रभावित पाए गए हैं। जिनका इलाज डॉ पंकज कुमार सीएचसी में कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की तत्परता और स्थानीय सहयोग के माध्यम से शिविर प्रभावी रूप से सम्पन्न हुआ। विभाग क्षेत्र में लगातार निगरानी रख रहा है। ताकि संभावित महामारी को समय रहते नियंत्रित किया जा सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने बताया कि ग्राम स्तर पर बीमारी की प्रारंभिक सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल सक्रिय हुई। प्रभावित क्षेत्र में जांच, उपचार और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी लक्षण की स्थिति में तत्काल सहिया अथवा अस्पताल को सूचित करने की अपील की है। मौके पर एमपीडब्ल्यू बबलू हांसदा, सहिया रूपा, बीटीटी रास बिहारी, बीपीएम दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment