संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण करें।जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि योग्य लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। मनरेगा और आवास योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कार्यों की प्रगति और पीएम आवास योजना के लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया। कृषि विभाग में केवाईसी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने और केसीसी आवेदन के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु वितरण में सुधार लाने की बात गई। शिक्षा विभाग में विद्यालयों में पेयजल, शौचालय और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, जर्जर भवनों के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना के लाभ को सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल की समस्या आमजनों को नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग पेयजल के सभी स्रोत यथा जल मीनार आदि को चालू अवस्था में रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के तहत सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया साथ ही पीएम जनमन के सर्वे का कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि एक भी योग्य लाभुक सर्वे में नहीं छूटे जिन्हें घर की आवश्यकता हो। उन्होंने कहा कि खराब पड़े चापानल तथा पेयजल स्रोत को 15वें वित्त आयोग की राशि से दुरुस्त किया जाए। जेएसएलपीएस के तहत दीदी की दुकान हर गांव में खोली जाएं तथा सभी हाईवे पर दीदी का ढाबा खोलने का कार्य किया जाए। इसी क्रम में अन्य विभागों द्वारा की जा रही कार्यों की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।