आवागमन में लोगों को हो रही है परेशानी
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रानीश्वर : ग्रामीण विकास अभियंत्रण संगठन दुमका के द्वारा दो दशक पूर्व धनी आबादी के गांव सादीपुर को मुख्य पथ के साथ जोड़ने वाला पथ का पक्कीकरण कराया गया था। एक किलोमीटर लंबी उस पथ की रख रखाव नही होने के कारण ग्रामीण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। पथ पर कालीकरण का चिन्ह भी नही हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने सभी पंचायत के मुखिया एवं सचिव को हर गांव मे मनरेगा के तहत पांच पांच रास्ता का मरम्मती कराने का आदेश दिया है। यहां सादीपुर में भी पांच रास्ता का मनरेगा के तहत स्वीकृति दिया गया है। पर यहां के पंचायत प्रतिनिधि उपयोगिता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ग्रामीण पथ की मरम्मती को लेकर उदासीन बना हुआ है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं। सत्ताधारी एवं बिरोधी दल के कार्यकर्ता भी चुप्पी साधे हुए है।दूसरी ओर मात्र दो दिनों के बारिश से ही सड़क का पोल खुलना स्टार्ट हो गया। सड़कों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी जलाशय से कम नहीं।यह सड़क पिछले दो दशक से विभागीय उदासीनता का शिकार हो रहा है।