संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : जिले के स्कूल आदिवासी बालक छात्रावास और प्लस टू कन्या विश्वविद्यालय बालिका छात्रावास पहुंच कर युवा समाजसेवी अमन राज के द्वारा छात्र-छात्राओं को कॉपी कलम डायरी और धूप से बचने के लिए टोपी का वितरण किया गया। वहीं युवा समाजसेवी अमन राज ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल करनी चाहिए क्योंकि अनपढ़ व्यक्ति अंधे की तरह होता है। उसे किसी भी लिखी चीज को पढ़ कर अपना रास्ता स्वयं नहीं मिल सकता। पहले के जमाने में उनकी सीमित दुनिया थी। आज जब आप चांद तक पहुंच गए हैं तो अनपढ़ व्यक्ति को कैसे सही ठहरा सकते हैं। आगे कहा कि पढ़ाई हमारे लिए संसार से संपर्क रखने नई जानकारी और ज्ञान बढाने में सहायक है। ज्ञान और बौद्धिक क्षमता का विकास पढ़ाई से हमारी सोच समझ और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। आगे बतलाते हुए अमन राज ने कहा कि अच्छी शिक्षा से हम किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहते और अपनी आजीविका कमा सकते है। बेहतर रोजगार उच्च शिक्षा से हम अच्छे पद और जॉब प्रोफाइल पा सकते हैं। व्यक्तित्व विकास पढ़ाई से हमारा व्यक्तित्व सुधरता है हम बेहतर नागरिक बनते है। आत्मसंतोष अच्छी शिक्षा से हम जीवन में सफलता पाते हैं जिससे आत्मसंतोष बढ़ता है और समाज का विकास शिक्षित लोग ही समाज का विकास कर सकते है। इस कार्यक्रम में मनोज टुडू, सिमोन सोरेन, उजीत मरांडी, जितेंद्र बास्की, नीरज किस्कू, मनोज मरांडी, संजय टुडू,आशीष हेंब्रम,अर्जित बस्की दुर्गावती हांसदा, सोनी मरांडी,टेरेसा मरांडी, पार्वती हांसदा, रोशनी बास्की, सुहागिनी मुर्मू, सुजाता मुर्मू,आसमति बेसरा, लक्ष्मी किस्कू, मुनि हांसदा समित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।









