पानी की समस्या को लेकर प्रखंड में बैठक, सचिवों को दिए गए कड़े निर्देश

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा: मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में पानी की समस्या पर चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि पांच हजार लीटर वाला पानी टैंकर दो दिनों के अंदर पंचायतों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रखंड में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बीडीओ ने अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास और अम्बेडकर आवास की स्थिति पर चर्चा करते हुए पंचायत सचिवों को एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण और सिंचाई कूप योजनाओं की समीक्षा की गई।

सभी लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए सचिवों को कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में बीपीओ मानिक दास, विपीआरओ कमल पहाड़िया, सहायक अभियंता साइमन हेंब्रम, कनिय अभियंता नैयर आलम, विजय रविदास, पंचायत सचिव, मुखिया और पंचायत सहायक उपस्थित थे।

Leave a Comment