नागड़े एने में इटापोखर टीम को मिला प्रथम पुरस्कार

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर

हिरणपुर: मंगलवार को रामनवमी मेला कमिटी मवेशी हाट हिरणपुर द्वारा संथाली नागड़े एने का आयोजन किया गया, जिसमें तीन अलग-अलग टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपने स्तर से नागड़े एने कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। मेले में भारी भीड़ उमड़ी और दूर-दराज से आए लोगों ने तारामाची, झूला, ब्रेक डांस आदि का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के दौरान इटापोखर टीम ने अपनी उत्कृष्ट कलाकारी और नृत्य के माध्यम से प्रथम पुरस्कार जीता, जिसे दस हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं, द्वितीय पुरस्कार के रूप में रक्सी टीम को सात हजार पांच सौ रुपये दिए गए। तुड़काई टीम को संतावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर दास, विकास रविदास, विनय भगत, उज्जवल साहा, चंदन, आशीष, विशाल, तपन ठाकुर और लक्ष्मी देवी की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment