संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर
हिरणपुर में विगत देर रात को रामनवमी मेला कमिटी मवेशी हाट हिरणपुर द्वारा उत्तर प्रदेश सोनभद्र से आए कलाकारों के द्वारा भव्य झांकी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी लुतफल हक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुडु दिलिप, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन सिंह, समाजसेवी नारायण प्रसाद, रविंद्र भगत, रंजित भगत, मोहनलाल भगत, और समिति के अध्यक्ष पिंटू भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी लुतफल हक ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं और समाज को एक सूत्र में बांधकर रखते हैं। धन्यवाद ज्ञापन मोहनलाल भगत ने किया, जबकि मंच संचालन समाजसेवी दीपक साहा ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमान जी की झांकी “भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा” के साथ सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक भाव विभोर हो गए। इसके बाद काशी के प्रसिद्ध मशाने की होली, महाकाल की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी सहित एक से बढ़कर एक झांकियों ने कलाकारों द्वारा समा बांध लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर दास, विकास रविदास, विक्रम रविदास, उज्जवल साहा, बाबु, चंदन, आशीष, विशाल, तपन ठाकुर, और लक्ष्मी देवी की भूमिका सराहनीय रही।