बोलेरो की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी, रामपुरहाट रेफर

पाकुड़िया

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बोलको के पास मंगलवार को पाकुड़िया-दुमका पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर एक अज्ञात बोलेरो के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुमका से पाकुड़िया की ओर जा रहे बोलेरो ने मोटरसाइकिल चालक को पीछे से ठोकर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। दुर्घटना के बाद आसपास के राहगीरों ने जख्मी महिला को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचाया।

जख्मी महिला की पहचान कुसुमजुली ग्राम निवासी लीलमुनि हेम्ब्रम (40 वर्ष) के रूप में हुई है। डॉ. मंजर आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि लीलमुनि हेम्ब्रम को बाएं आंख के नीचे और बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

Leave a Comment