पाकुड़िया में आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन का वितरणपाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस) :

सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने प्रखंड के 176 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने स्मार्टफोन का उपयोग आंगनबाड़ी से जुड़े विभिन्न कार्यों में करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की सभी गतिविधियां जैसे पोषण ट्रैक्टर, स्कूल पूर्व शिक्षा गतिविधि, किशोरी सशक्तीकरण सहित अन्य विभाग के कार्य अब ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, जिससे निगरानी डिजिटल तरीके से की जा सकेगी और पारदर्शिता बनी रहेगी।

सोमनाथ बनर्जी ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां दिखाई जाएंगी, जिससे उन्हें नई-नई चीज़ें सीखने में सहूलियत होगी।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण लिपिक जाकिर हुसैन, प्रखंड लिपिक प्रशांत पॉल हांसदा, मोहन गुप्ता समेत अन्य अधिकारी और सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं।

Leave a Comment