पाकुड़ नगर (संथाल हूल एक्सप्रेस) :
पाकुड़ शहर के 87 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी जनार्दन प्रसाद उपाध्याय का निधन बीती रात उनके निजी आवास पर हो गया। उनके निधन की जानकारी उनके ज्येष्ठ पुत्र पार्थ सारथी ने दी। जनार्दन प्रसाद उपाध्याय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके थे और इसके अलावा वे 10 वर्षों तक कुमार कालिदास मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष भी रहे थे।
जनार्दन प्रसाद उपाध्याय की आकस्मिक निधन से पाकुड़ के अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके योगदान और सामाजिक कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।