रामनवमी के अवसर पर महेशपुर में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

महेशपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस) / निर्मल कुमार

रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर सोमवार को महेशपुर में रामनवमी अखाड़ा के अध्यक्ष गुंजन तिवारी की अध्यक्षता में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में आसपास के गांवों के हजारों राम भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा का आयोजन प्रखंड के राजापुर, पलसा, बिरकिटी, चिलमपुर, आसकंधा, महुबना, मुर्गाडांगा, रामपुरा, लखीपुर, कैराछतर, रोलाग्राम, चंडालमारा, बलियापतरा, तेलियापोखर, बड़कियारी, हाथीमारा, नारायणगढ़ सहित अन्य गांव पंचायतों से हुआ।

राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए और बजरंगबली की तस्वीर से सजे झंडों और परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। साथ ही, ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के बीच यात्रा में शामिल भक्तों ने अद्भुत करतब भी दिखाए। यात्रा की शुरुआत श्री श्री 1008 बुढ़ा नाथ शिव मंदिर से हुई, जहां सभी राम भक्त एकत्र हुए। इसके बाद, यात्रा हाटीपड़ा, दत्ता पाड़ा, ग्वालपाड़ा, बाबूपुर, ग्वालपाड़ा शिव मंदिर होते हुए अम्बेडकर चौक, मस्जिद रोड, भगत सिंह चौक, थाना परिसर से होकर पुनः बूढ़ानाथ शिव मंदिर में समाप्त हुई।

इस दौरान, सभी राम भक्तों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित की गई। यात्रा में महिलाओं और युवतियों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भक्तों का स्वागत किया गया। साथ ही, कई स्थानों पर स्टॉल लगाकर शीतल पेयजल, शरबत और लड्डू वितरित किए गए। भाईचारे का संदेश देते हुए, पप्पू अंसारी की अगुवाई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंबेडकर चौक पर शीतल पेयजल और शरबत पिलाया।

अखाड़ा की पेशकश ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा के दौरान महिलाएं, बच्चे और युवा सभी झूमते हुए नाचते दिखे। यात्रा के दौरान जय श्री राम के भक्ति गीतों के साथ सहनाज अख्तर के भक्ति गीतों पर युवाओं ने जमकर थिरके।

इस दौरान, सुरक्षा व्यवस्था के तहत एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थानेदार विर्कण कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी तैनात थे।

Leave a Comment