पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता) –
पाकुड़िया प्रखंड पशु चिकित्सालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 8 लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर 40 सुअर वितरण किए गए। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने लाभुकों को योजना की जानकारी दी और इसे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया।
उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है, और सिर्फ 10 प्रतिशत राशि उन्हें खुद लगानी होगी। मोतीलाल हांसदा ने लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना का सही तरीके से लाभ उठाएं, क्योंकि सरकार का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाना है।
झामुमो नेता ने यह भी बताया कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है, और लोगों से इन योजनाओं से जुड़ने की अपील की।
इस कार्यक्रम में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, मुखिया अनिता सोरेन, हिरदयानंद भगत और अन्य लाभुक भी मौजूद थे।