हिरणपुर आंगनबाड़ी सेविका के बीच स्मार्टफोन फोन वितरित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता हिरणपुर

हिरणपुर प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओ की बैठक आयोजित हुई ।जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ सह सिडिपियो टुडू दिलीप उपस्थित थे। बैठक में सेविकाओ को निर्देश दिया गया कि सभी सेविका अपने क्षेत्र के अन्तर्गत टीएचआर एवं एप के माध्ययम से प्रतिवेदन ऑनलाइन करेंगे एवं रिपोर्ट,पोषण ट्रैकर,ओर समर अभियान अदि कार्य निरंतर करनी है जिसमे सरकार के द्वारा सभी सेविकाओ को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। वही बीडीओ ने 84 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन दिया गया बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ महिला प्रवेक्षिका टुसू मुनी मुर्मू, बबली शर्मा एवं निर्मला टुडू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment