हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता) –
हिरणपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरी गाँव में एक व्यक्ति पर सब्बल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित की पत्नी ने इस मामले में थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
विवरण के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि उसका पति 5 अप्रैल की रात अपने घर के आँगन में सो रहे थे, तभी आधी रात को गाँव के ही मनसा हांसदा ने अचानक उनके सिर पर सब्बल से वार कर दिया। इस हमले में उनका पति बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में पीड़ित को सदर अस्पताल पाकुड़ भेजा गया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।
पीड़िता ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि वह इलाज के लिए सक्षम नहीं हैं और यदि समय पर इलाज नहीं मिला तो उनके पति की जान भी जा सकती है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनसा हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना कस्तूरी गाँव में तनाव का कारण बन गई है, और पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है।