क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम व हर्षउल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी पर्व

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

तालझारी।

हिन्दू धर्मावलंबियों का रामनवमी पर्व प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम व हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। हर घर में हनुमान ध्वजा लगाया गया। वहीं जगह-जगह श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने सड़कों पर शोभा यात्रा में परांपरा संस्कृति और आस्था का अद्भभुत संगम दिखाया। युवाओं ने शोभा यात्रा के क्रम में लाठी-डंडा, तलवार से करतब दिखाया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे से इलाका गूंज उठा। वहीं गांव टोला में स्थित चैती दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों को आकर्षित रूप से सजाया गया था । थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे ने बताया कि शोभा यात्रा थाना क्षेत्र के तलबन्ना गांव से शुरू होकर करणपुरातो हनुमान मंदिर के पास समाप्त किया गया। इस क्रम में विधि व्यवस्था को लेकर सकरीगली, महाराजपुर, मसकलैया, मोतीझरना अन्य जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान एसआई अनिल कुमार यादव, अनिल किस्पोट्टा, हरिओम गुप्ता, मुकेश कुमार, श्रीकांत मंडल, संजीव महाल्दार, संजय यादव, भरत मंडल, दीपक मंडल, मिथुन ठाकुर, दीपक मंडल, राहुल कुमार, पीयूष गुप्ता, चंदन ठाकुर, रवि यादव, सुभास पंडित सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Comment