एफसी बिजय टोला बना तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फाइनल में एफसी मधुपुर को 1-0 से किया पराजित

साहिबगंज किन्नर फुटबॉल टीम ने जीता मैच

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

तालझारी।

प्रखंड अन्तर्गत कैरासोल गांव में रविवार को प्रगतिशील युवा क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। खेल कमिटी के सचिव मेट मरांग सोरेन ने बताया कि फाइनल मैच एफसी बिजय टोला एवं एफसी मधुपुर के बीच खेला गया। जिसमें एफसी बिजय टोला ने एफसी मधुपुर को 1-0 से पराजित किया। विजेता टीम को 60000 एवं उपविजेता टीम मधुपुर को 50000 तथा सेमीफाइनल में हारने वाली टीम हांसदा बयार काल्हाझोर व सोलबंधा, साहिबगंज को पुरस्कृत किया गया। अंतिम दिन किन्नर की फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एफसी साहिबगंज किन्नर टीम व एफसी गोड्डा किन्नर टीम के बीच मैच खेल गया। जिसमें किन्नर एफसी टीम साहिबगंज ने एफसी गोड्डा को 0-1 से पराजित किया । विजेता किन्नर एफसी टीम साहिबगंज को 14000 तथा उपविजेता किन्नर टीम गोड्डा को 10000 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। फुटबॉल मैच देखने को लेक लोगों की भीड़ मैदान पर उमड़ पड़ी। इस दौरान कमिटी अध्यक्ष बेटका मुर्मू, सचिव मेट मरांग सोरेन, कोषाध्यक्ष पाउल मुर्मू, मैच संचालक राजेश मुर्मू, मंझला हांसदा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें