रामनवमी जुलूस में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से दिखाया करतब

जय श्री राम के नारों से गूंजा बोरियो

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

बोरियो:- प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग अखाड़ा दलों ने रामनवमी जुलूस निकाला। जिसमें शामिल युवाओं ने ढोल-नगाड़े के बीच पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र लाठी भाले से करतब दिखाया। रामनवमी अखाड़ा जुलुस यादव मोड़, मेन रोड, बंगाली टोला, रक्सी स्थान होते हुए बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। चापगामा आखाड़ा जुलुस में शामिल युवाओं ने करतब दिखाए। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखे।

Leave a Comment