रामनवमी का त्यौहार पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया, हनुमान मंदिरो में हुई विशेष पूजा अर्चना

श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष पर निकली भव्य शोभा यात्रा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बरहेट: रविवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान मंदिरो में विशेष पूजा अर्चना की गई और श्रीराम का जयकारा लगाया गया। गुप्ता टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण से श्री राम सेवा संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा भूतेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से हरे कृष्ण मंदिर रोड, तांतीपारा, गर्ल स्कूल रोड, साहिबगंज बस स्टैंड, मिडिल स्कूल रोड, मेन रोड, शिवगादी चौक, हॉस्पिटल रोड होते हुए पूरे बरहेट बाजार का भ्रमण करते हुए भव्य शोभायात्रा का समापन किया गया। वहीं रामनवमी के अवसर पर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में हनुमान ध्वज की पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी पवन पांडे ने कराया। साह चौक बजरंजबली मन्दिर, हाटपाड़ा स्थित बजरंगबली मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई। जगह-जगह समाजसेवियो के द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर कुसमा बाजार में प्रतिदिन संध्या 4 बजे से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। राम कथा सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। संजय कृष्ण जी महाराज के द्वारा के प्रतिदिन राम कथा कहा जाता है। पंचकठिया बाजार में भी श्रीराम सेवा दल की ओर से श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा निकाला गया था। जो पंचकठिया बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। शोभायात्रा में थाना प्रभारी पवन कुमार पूरे दलबल के साथ थे। मौके पर देवाशीष पाण्डे, राजु साह, कन्हाई ढोली, सुरेश साह, शिवानन्द साह सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment