संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : चैती दुर्गा पूजा आज विजयादशमी के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस बीच जहां एक ओर शहरी क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ भगवती दुर्गा की पूजा की गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चैती दुर्गा पूजा की धूम रही। इस क्रम में बारा पंचायत के बारा गांव में दिलीप कुमार यादव, अजय कुमार यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव व दशरथ प्रसाद यादव समेत गांव के अन्य यादव परिवारों ने मां दुर्गा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। इस बीच रविवार को भक्तजनों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।