महेशपुर : बरमशिया में रामनवमी पर भक्तों ने निकाली शांतिपूर्ण अखाड़ा जुलूस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महेशपुर,

महेशपुर के बरमशिया गांव में रविवार को रामनवमी के अवसर पर अखाड़ा जुलूस का आयोजन किया गया। रामनवमी कमिटी बरमशिया द्वारा निकाली गई इस जुलूस ने बरमशिया, मयरा बरमशिया और आसपास के क्षेत्रों में गाजे-बाजे के साथ भ्रमण किया।

जुलूस के दौरान युवकों ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए, जिन्हें देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान युवा भक्तों ने भी धूमधाम से झूमते हुए राम के जयकारे लगाए। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात था, जिसमें मौतुला दत्ता और झंटू नाग जैसे स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल थे।

जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और भक्तों में उत्साह का माहौल बना रहा। यह आयोजन इलाके के धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को और भी जीवंत बनाता है।

Leave a Comment

और पढ़ें